











दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी बस, दो की मौत, 12 झुलसे
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को लेकर जा रही एक निजी बस हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। करंट लगने से बस में अचानक आग भड़क उठी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
हाई वोल्टेज करंट से मची अफरा-तफरी:-
घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टे के पास हुई। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे मजदूरों से भरी बस ईंट भट्टे से रवाना हुई, तभी रास्ते में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बस की छत से टकरा गई। इससे पूरे वाहन में करंट फैल गया और बस में सवार मजदूर चीख-पुकार मचाने लगे।
करीब 14 मजदूर बस में फंसे थे, जिनमें कई गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।
दो की मौत, पांच जयपुर रेफर:-
सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, पर वे सभी ईंट भट्टे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं।
गंभीर रूप से झुलसे 12 मजदूरों में से पांच को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाकी घायलों का इलाज शाहपुरा अस्पताल में जारी है।
लापरवाही पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज:-
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बस की ऊंचाई हाईटेंशन लाइन की निर्धारित ऊंचाई से अधिक थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
इलाके में पहले भी हो चुके हादसे:-
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कई जगहों पर हाईटेंशन बिजली लाइनें कम ऊंचाई पर गुजर रही हैं, जिससे पहले भी हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने ईंट भट्टा मालिकों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। हादसे के बाद बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया।

