











दर्दनाक हादसा: श्राद्ध तर्पण के दौरान नदी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, टोंक जिले के निवाई क्षेत्र के राहोली गांव में श्राद्ध तर्पण करते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। बांडी नदी में 33 वर्षीय अशोक वाल्मीकि और उनके 15 वर्षीय पुत्र आशीष डूब गए।
जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य श्राद्ध तर्पण के लिए नदी के किनारे मौजूद थे। पूजा के दौरान आशीष डूबते हुए दिखाई दिए, तो पिता अशोक ने बिना किसी देरी के उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू किया और दोनों को निवाई उप जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण बांडी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिससे यह हादसा हुआ।

