दर्दनाक हादसा: निजी स्कूल की छत से गिर कर छात्रा की मौत, प्रबंधन ने मिटाए सबूत; बेसुध हुए माता-पिता

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। छठी कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा अमायरा स्कूल की पांचवीं मंजिल से गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। झाड़ियों में गिरने के दौरान उसका सिर दीवार से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी हालत बिगड़ गई। स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे मेट्रो मास अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पढ़े:- राजस्थान में फिर इंसानियत शर्मसार: जिस जिले में मासूम के होंठ फेवीक्विक से चिपकाए थे, अब प्लास्टिक में लिपटा मिला नवजात

घटना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। अमायरा छठी कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि वह अचानक स्कूल की ऊपरी मंजिल से नीचे गिर गई। घटना के तुरंत बाद स्कूल स्टाफ ने बच्ची को झाड़ियों से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अमायरा के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मां शिबानी देव बार-बार चिल्लाते हुए कह रही हैं — “मेरी बच्ची को वापस लौटा दो”, वहीं पिता विजय कुमार देव गहरे सदमे में हैं।

इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं। अभिभावकों का आरोप है कि नीरजा मोदी स्कूल प्रशासन ने घटनास्थल से सबूत मिटा दिए। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद परिसर की सफाई करवा दी गई और खून के धब्बे हटा दिए गए। जबकि, कानून के मुताबिक किसी भी दुर्घटना स्थल के सबूत सुरक्षित रखना अनिवार्य होता है ताकि जांच में बाधा न आए।

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम स्कूल पहुंची और FSL टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल, स्कूल प्रबंधन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।