राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, मिनी ट्रक ने बाइक सवार लोगों को कुचला, सेवानिवृत्त शिक्षक सहित 2 की मौत
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में लालसोट-कोथून नेशनल हाईवे 148 पर एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे बाइक पर सवार सेवानिवृत्त शिक्षक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार शाम लालसोट शहर के देवली मोड़ के पास हुआ। पुलिस केे अनुसार तलावगांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भंवरसिंह पुत्र गोपाल सिंह (66) एवं महाराजपुरा गांव निवासी कजोड़मल मीना (55) पुत्र श्रवणलाल मीना बाइक से लालसोट से अपने गांव की ओर जा रहे थे। देवली मोड़ से करीब आधा किमी आगे चलते ही सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अचेतावस्था में जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके से मिनी ट्रक का चालक अपने वाहन को भगाकर ले गया, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान कर ली। वाहन की तलाश में पुलिस जुटी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।