राजस्थान में दर्दनाक हादसा, डिग्गी से पानी भर रहे थे मामा-भांजी, डूबने से दोनों की मौत
श्रीगंगानगर के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में चक 7- एमएलडी में बुधवार को वाटर वर्क्स की डिग्गी से पानी भरते समय मामा-भांजी की डूबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि रशीद खान (35) और उसकी भांजी रहमत (16) चक 7 एमएलडी के वाटर वर्क्स की डिग्गी से दाेपहर में पानी भरने के लिए ट्रैक्टर में ड्रम ले गए थे।
दोनों वाटर वर्क्स की डिग्गी से बाल्टियों से ड्रम में पानी भर रहे थे। अचानक पैर फिसलने से दोनों ही डिग्गी में गिर गए और गहरे पानी की तरफ चले गए। उन्होंने बताया कि हालांकि उस समय आसपास लोग भी मौजूद थे, लेकिन वे जब तक मदद के लिए आते तब तक दोनों पूरी तरह से डूब गए थे।