दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर पर सवार कावड़ियों को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत

दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर पर सवार कावड़ियों को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, सावन महीने में गंगाजल लेकर लौट रहे भरतपुर जिले के तीन कावड़ यात्रियों की उत्तर प्रदेश के मथुरा में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जानें कि खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब कावड़ यात्री ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे और सामने से आ रहा एक ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया।

1 कांवड़िया घायल, अस्पताल में भर्ती:-

बताया जा रहा है कि हादसे में भरतपुर जिले के लहचोरा कला गांव के रहने वाले भीम, भूपेंद्र और बबली (तीनों की उम्र करीब 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी सोनू (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसा मथुरा जिले के सिहोरा गांव के पास हुआ। ट्रक का टायर फटने से वह संतुलन खो बैठा और सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पलट गई और उसमें आग लग गई।