rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

दर्दनाक हादसा: सेल्फी लेते समय मेडिकल छात्रा और जीजा की डूबकर मौत

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनू, उदयपुरवाटी के छापोली गांव स्थित कदंब कुंड में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सेल्फी ले रही एमबीबीएस स्टूडेंट का पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई। उसे बचाने के लिए पास खड़े जीजा ने भी छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही गहरे पानी में डूब गए।

थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। नीमकाथाना निवासी कृष्ण कुमार अपने ससुराल वालों के साथ कदंब कुंड पिकनिक मनाने आया था। इसी दौरान यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली उसकी साली शिबू चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। अचानक पैर फिसलने से वह कुंड में जा गिरी। शिबू को बचाने के लिए कृष्ण कुमार ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन गहराई अधिक होने से दोनों की जान नहीं बच सकी। हादसे के वक्त परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे।

पास के मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और उदयपुरवाटी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कृष्ण कुमार और उसके भाई की शादी यूपी के बुलंदशहर के एक ही परिवार में हुई थी। हाल ही में उसके भाई के घर बेटी का जन्म हुआ था और गुरुवार को नामकरण कार्यक्रम रखा गया था। अधिकांश मेहमान लौट गए थे, लेकिन कृष्ण कुमार ससुराल पक्ष के साथ पिकनिक पर चला गया था।

शिबू ने हाल ही में NEET परीक्षा पास की थी और उसे नोएडा में एमबीबीएस में दाखिला मिला था। परिवार उसकी इस सफलता से बेहद खुश था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने खुशियां मातम में बदल दीं। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए।