











दर्दनाक हादसा: फ्लैट में आग लगने से दो मासूम भाइयों की मौत, जानिए पूरा मामला
R.खबर ब्यूरो। कोटा, अनंतपुरा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में देर रात भीषण हादसा हो गया। फ्लैट में लगी आग से दम घुटने के कारण दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। घटना के समय दोनों बच्चे घर पर अकेले थे।
पुलिस के अनुसार, दीप श्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर B-403 में शनिवार देर रात करीब 2 बजे हादसा हुआ। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय शौर्य शर्मा और 10 वर्षीय वीर शर्मा के रूप में हुई है। उनके पिता, कोचिंग फैकल्टी जितेंद्र शर्मा, पास ही एक जागरण में गए हुए थे, जबकि मां किसी काम से मुंबई गई थीं।
पड़ोसियों को देर रात धुआं और जलने की बदबू आने पर घटना का पता चला। उन्होंने तत्काल बच्चों के पिता को फोन किया। जितेंद्र शर्मा के पहुंचने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एएसआई कुंदन सिंह ने बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। जिस कमरे में बच्चे सो रहे थे, वहीं आग भड़की और पूरा सामान जल गया। कमरे की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे ब्लास्ट हुआ हो। धुएं से कमरा भर गया और बच्चे बाहर नहीं निकल पाए।
पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। फ्लैट में रखा एयर कंडीशनर, टीवी, सोफा और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। पुलिस ने शवों को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी भिजवाया है। पोस्टमार्टम बच्चों की मां के लौटने के बाद कराया जाएगा। मौके पर एफएसएल टीम ने जांच की और घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

