











दर्दनाक हादसा: बस पलटने से दो मासूमों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार देर रात पाली जिले में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बस के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रोहट थाना क्षेत्र की है। एक निजी बस जो प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही थी, गाजनगढ़ टोल के पास चालक के नियंत्रण खो देने से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 7 साल की सोना भील की मौत हो गई। वह खिड़की के पास बैठी थी और हादसे में उसका सिर कट गया। वहीं, एक वर्ष की दिव्या भील ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी आदर्श सिंधु और जिला कलक्टर ने देर रात तक पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग की।
पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला, जबकि क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया। घायलों को तुरंत बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

