











दर्दनाक हादसा: दूध गर्म करते वक्त करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, एक की 6 माह पहले हुई थी शादी
R.खबर ब्यूरो। पाली, जिले के सादड़ी कस्बे में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबा दिया। दूध गर्म करने के दौरान बॉयलर में करंट आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी सावधानी से पीछे हटने पर बाल-बाल बच गया।
डेयरी पर हुआ हादसा:-
एएसआई ईश्वर सिंह राणावत ने बताया कि कस्बे के पंचशील सर्किल स्थित बाबू डेयरी को दूदाराम निवासी दो सगे भाई बाबूलाल चौधरी और मनीष चौधरी अपने मामा पेमाराम के साथ मिलकर चला रहे थे। गुरुवार दोपहर, दूध वितरण के बाद दोनों भाई बचा हुआ दूध बॉयलर में गर्म कर रहे थे। इसी दौरान जैसे ही मनीष ने ड्रम से दूध उड़ेला, वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। छोटे भाई को तड़पता देख बाबूलाल उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।
मैन स्विच बंद कर बचाई जान:-
घटना के दौरान पास की इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक हीराराम चौधरी ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत बिजली का मैन स्विच बंद किया और दोनों भाइयों को छुड़ाया। लोगों ने तत्काल उन्हें सादड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
छह महीने पहले हुई थी शादी:-
हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पिता तेजाराम खेती का काम करते हैं। दोनों भाइयों ने करीब दो साल पहले डेयरी का काम शुरू किया था। परिजनों ने बताया कि बाबूलाल की शादी मात्र छह महीने पहले ही हुई थी।

