











दर्दनाक घटना: पत्नी की मौत के बाद पति ने भी खाया जहर, दोनों का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
R.खबर ब्यूरो। नागौर, लाडनूं उपखंड क्षेत्र के ग्राम चक गोरेड़ी में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां एक दंपती ने अपने फार्महाउस पर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले पत्नी ने दी जान, फिर पति ने किया आत्मघात:-
लाडनूं थाने के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि मृतक रामदेवराम झूरिया (57) और उनकी पत्नी रामी देवी (55) अपने फार्महाउस पर थे। बताया जा रहा है कि पहले रामी देवी ने कीटनाशक का सेवन किया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें राजकीय चिकित्सालय लाडनूं ले गए, जहां से गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही नेछवा के पास उन्होंने दम तोड़ दिया।
पत्नी की मौत की खबर सुनकर शोक में डूबे रामदेवराम ने भी घर लौटकर विषैला पदार्थ पी लिया। परिजनों ने उन्हें रात करीब 8:30 बजे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें भी सीकर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही रात करीब 10:30 बजे उनकी भी मौत हो गई।
एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी:-
दंपती का एक पुत्र और एक पुत्री है, दोनों विवाहित हैं। रविवार को पुत्र नरेन्द्र ने माता-पिता को एक साथ मुखाग्नि दी, जिससे पूरे गांव में गम का माहौल छा गया। परिजन, ग्रामीण और रिश्तेदारों की आंखें नम हो गईं।
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई हरिनारायण झूरिया की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

 
 