खाजूवाला, खाजूवाला मंडी सहित क्षेत्र में इन दिनों नहरबंदी के चलते पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को वार्ड नंबर 1 की महिलाओं ने एसडीम को ज्ञापन देकर पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है।
वार्ड नंबर 1 की दर्जनों महिलाओं ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि नगरपालिका क्षेत्र खाजूवाला के वार्ड नंबर 1 में लगभग 500 से 700 घर निवास करते हैं तथा वार्ड नंबर 1 में नहर बंदी के कारण पानी की पाइप लाइन काफी दिनों से बंद हो चुकी है। नहर बंदी के कारण पीने के पानी की भी कटौती आ चुकी है। जिसके कारण लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। जिसमें भी खारा पानी आ रहा है। इसी के साथ ही आवारा पशुओ की भी पानी नहीं मिलने के कारण मौतें हो रही है। खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में जल्द से जल्द पेयजल सप्लाई करवाने की मांग की गई है।
खाजूवाला में पानी के लिए त्राहि-त्राहि, महिलाओं ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
