दंतौर से खाजूवाला रोड पर बेकाबू ट्रेलर पेड़ से टकराया, दो की मौत
दंतौर से खाजूवाला रोड पर बकडा गांव के पास एक टेलर अनियंत्रित होकर सड़क की गलत दिशा में जाकर पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रेलर चालक जयपाल पुत्र कृष्ण नायक निवासी मुंदडिया भादरा हनुमानगढ़ तथा खलासी श्यामसुंदर निवासी पल्लू हनुमानगढ़ गंभीर घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला व खाजूवाला के अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

