ट्रेन हादसा: चलती ट्रेन से गिरी पत्नी, बचाने के लिए कूदा पति, 2 मासूम बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार को पालनपुर से फालना की ओर जा रही ट्रेन में एक दुखद हादसा हुआ। बाली के रहने वाले 40 वर्षीय पेंटर आरिफ खान और उनकी पत्नी सलमा कोठार मोरी बेड़ा के पास ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसे में आरिफ की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सलमा गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे का कारण:-

जानकारी के अनुसार, सलमा की तबीयत ठीक नहीं थी। आरिफ उन्हें साथ लेकर पालनपुर दरगाह गए थे, जहां उन्होंने सलमा की सेहत के लिए दुआ मांगी। वापसी के दौरान ट्रेन में सलमा को शौचालय जाने की जरूरत पड़ी। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गईं। पत्नी को बचाने की कोशिश में आरिफ भी गिर गए और उनकी मौत हो गई।

अस्पताल में भर्ती:-

घायल सलमा को पाली के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया।

परिवार पर दुख की छाया:-

आरिफ के दो छोटे बच्चे हैं—आफतान (9 साल) और मोहिन (6 साल)। हादसे की खबर से परिवार में गहरा शोक छा गया। आरिफ का शव चामुंडेरी मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।