प्रशिक्षु आईएएस व आईपीएस ने विद्यालय में जाकर बच्चों से संवाद किया और पढ़ाया

खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 14 बीडी में आए हुए 6 प्रशिक्षु आईएएस आईपीएस अधिकारियों ने बुधवार को 14 बीडी के विद्यालय में जाकर बच्चों से संवाद किया। वही बच्चों को पढ़ाया।

आईएएस प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को राजकीय विद्यालय 14 बीडी में जाकर सभी अधिकारियों ने बच्चों के साथ संवाद किया। वही बच्चों को मोटिवेशन करते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने तथा पढ़ लिख कर नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर आईएएस निहारिका तोमर ने बच्चों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित पढ़ाया। वही आईएएस अंकिता जैन सहित समीर किशन, श्रीराज वाणी व विनीत अहलावत ने सभी बच्चों के साथ चार्ट बनाएं तथा बच्चों को अपनी जर्नी के बारे में बताया। अधिकारियों ने बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी दी। और कहा कि आपके पास अभी बहुत बड़ी जिंदगी है। जिसमें आप अपने आप को कामयाब कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत व सच्ची लगन से पढ़ाई करनी होगी।

इसी के साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए उन्हें कहा कि अगर नशा करना है तो सक्सेस का करें। एक कामयाब इंसान बन कर समाज को दिखाएं। जिसपर आपका गांव व आपका समाज गर्व कर सके। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।