खाजूवाला, मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ट्रेनिंग सेंटर से आईएएस व आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में अध्ययन के लिए पहुंचे हुए है। खाजूवाला के सीमावर्ती गाँव 14 बीडी व 8 केवाईडी में 13 दिनों तक सरकार की योजनाओं को किस तरह से लागू किया जाता है। गांवों में कैसे विकास कार्य कराए जाते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक कैसे पहुंचाया जाता है इसका अध्ययन कर रहे है।
96वें फाउंडेशन कोर्स के लिए फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षु अधिकारी 13 दिन तक गांवों में ग्रामीणों से मिलकर सरकार की योजनाओं को देखकर निरीक्षण कर रहे है। इसके अलावा गांव के विकास कार्यों के साथ प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प, पंचायत भवन, शौचालय, आंगनवाड़ी भवन, एएनएम सेन्टर, स्वयं सहायता समूह आदि का मुल्यांकन भी करेगें। वहीं पंचायत समिति खाजूवाला का भी प्रशिक्षु अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
इस दौरान 14 बीडी में अंकिता जैन, निहारिका तोमर, प्रखर कुमार सिंह, समीर किशन, विनित अहलावत, वानी श्रीराज मधुकर और 8 केवाईडी में आदित्य, हर्ष पाराशर, नरवणे विनायक करभारी, निशा, पुलकित सिंह, उवर्शी सेंगर सहित 8 केवाईडी सरपंच कृष्ण मेघवाल, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां आदि मौजूद रहे।