राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, रातों-रात 155 डीएसपी बदले; देखें
जयपुर। राजस्थान में पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने सोमवार देर रात प्रदेशभर में 155 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। पुलिस महानिदेशक साहू के आदेशानुसार जयपुर आयुक्तालय में भोपाल सिंह भाटी को एसीपी आमेर, किशोर सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन, शिवरतन गोदारा को शास्त्री नगर, हेमेंद्र शर्मा को बगरू, पीयूष कविया को माणक चौक, रामनिवास चेजारा को लीव रिजर्व, अमीर हसन व सायर सिंह को कन्ट्रोल रूम में लगाया है। बताते चलें कि भजनलाल सरकार ने सोमवार को ही 45 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादला लिस्ट जारी की थी। वहीं, उसी दिन 83 RAS अधिकारियों के भी तबादले किए।