राजस्व मंडल ने किए इतने तहसीलदार के ट्रांसफर, निबंधक ने तुरन्त कार्यमुक्त किया
राजस्व मंडल अजमेर की ओर से बुधवार रात को 266 तहसीलदारों के तबादले किए गए है। मंडल के निबंधक महावीर प्रसाद ने सभी को वर्तमान पद से तुरन्त कार्य मुक्त करते हुए नवीन पदभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए है।