











दर्दनाक अग्निकांड: तीन सगे भाई आग में जिंदा जले, दो की मौत, तीसरा बेहद गंभीर… दिवाली पर गांव आया था
R.खबर ब्यूरो। बाड़मेर, राजस्थान में आग लगने और लोगों के जिंदा जलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र जस्तानियों की ढाणी, भाड़खा में रविवार तड़के एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक ही कमरे में सो रहे तीन युवकों में से दो की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
एक ही कमरे में सो रहे थे तीन युवक:-
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी देवीलाल शनिवार रात अपने भाई शंकराराम के घर गए थे। उनके साथ उनका बेटा जसराम (21) भी था। रात को जसराम अपने चचेरे भाई अरुण (19) और राजूराम (12) के साथ एक कमरे में सो गया। रविवार सुबह करीब 5 बजे कमरे में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें इतनी तेज हो गईं कि तीनों बाहर नहीं निकल पाए।
ग्रामीणों ने तोड़ा दरवाजा, लेकिन बचा न सके:-
घर से उठती लपटें और शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक अरुण और राजूराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जसराम गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे पहले बाड़मेर अस्पताल और फिर हालत नाजुक होने पर जोधपुर रेफर किया गया है।
कारण की जांच जारी:-
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने नमूने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना पर एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।
गांव में हादसे के बाद शोक की लहर है। लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि कुछ ही मिनटों में तीन भाइयों का एक साथ यह हाल हो गया।

