खाजूवाला, पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

खाजूवाला, श्री वीर तेजा मंदिर विकास समिति जाट धर्मशाला खाजूवाला में मंगलवार को समाज की बैठक आयोजित हुई। फिर जाट धर्मशाला प्रांगण में पूर्व मंत्री राज. सरकार भीमसेन चौधरी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया। जिसकी अध्यक्षता जाट समाज खाजूवाला के अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने की।

कार्यक्रम में स्व.चौधरी भीमसेन की जीवनी पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। इस दौरान जाट धर्मशाला खाजूवाला के अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मदन गोदारा, पूर्व अध्यक्ष रणवीर भाम्भू, पूर्व सरपंच व ईंट भट्टा अध्यक्ष जीयाराम पूनियां, पवन भादू, जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष हरी पूनियां, पूर्व सरपंच करण पूनियां, जगदीश सिहाग, प्रकाश गोदारा, हंसराज कूकना, उमेश पचार, पुजारी लक्ष्मी नारायण तावनियां, श्रवण पूनियां, पूर्व सरपंच प्रेम कुलडिय़ा, श्योपत पूनियां, रफीक आदि ने स्व. चौधरी भीमसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गई।