स्व.व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा

खाजूवाला, खाजूवाला ब्राह्मण समाज धर्मशाला में स्व.शिवकुमार व्यास (भईया माहाराज) की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद धर्मशाला परिसर पौधारोपण भी किया गया। जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल हुए। सभी ने भईया महाराज को दलगत राजनीति से उपर उठ कर व आमजन का काम करने वाला नेता बताया। वे भारत की सबसे बड़ी पंचायत के पहले सरपंच बने थे। अपने कार्यकाल में अनेकों जनहित के कार्य किये। श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र मनोज कुमार व्यास पुत्रवधू राजकुमारी व्यास सहित परिवारजन के लोग उपस्थित रहे।

खाजूवाला से ब्राह्मण समाज के संरक्षक कन्हैया लाल पारीक, लक्ष्मीनारायण तावणियां, राजेन्द्र जाजड़ा, कमल ओझा, धीरेन्द्र मिश्रा, बजरंग लाल कायल, पवन सारस्वत, काशी कायल, श्यामलाल उपाधिया, शिवशंकर बोड़ा, मांगीलाल सारस्वत, धनराज पारीक, बाबूभाई कठातला, श्यामलाल खंडेलवाल, जगदीश प्रसाद सारस्वत, सोहनलाल तावणिया, गंगासागर तावणिया, जयप्रकाश गोड़, सुशील सारस्वत, राजू सारस्वत, गोपाल पुरोहित, हनुमान व्यास, हजारी तावणिया, शंकरलाल पुरोहित, दंतौर से केलाश गुरावा, सुभाष सारस्वत, सुनील सारस्वत, भरत गुरावा, अशोक, डायरेक्टर दलीप जलधारा, प्यारेलाल, मोहन सिहाग, गणेश जोशी, प्रदीप भांभू, लिच्छूराम, प्रथ्वी बाघला, काशी जाखड़, आनंदगढ सरपंच दुरस्तदान, आमसिंह भाटी, ईन्द्रसिंह लुणखां, हनीफ नागोरी, अमित ज्याणी सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।