स्व.चौधरी भीमसेन के अवतरण दिवस पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन

खाजूवाला, जाट धर्मशाला खाजूवाला में बुधवार को पूर्व मंत्री एवं किसान नेता स्व. चौधरी भीमसेन की 98 वें अवतरण दिवस पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सचिव ओमप्रकाश धत्तरवाल ने बताया कि को जाट धर्मशाला खाजूवाला में स्व चौधरी भीमसेन पूर्व मंत्री एवं किसान नेता के अवतरण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें सी.सी.बी. चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने बताया कि चौधरी भीमसेन किसानों के मसीहा थे। जिन्होंने अपने पूरी राजनीति में किसान गरीब मजदूर की सेवा की।

सभा में पूर्व सरपंच रणवीर भांभू, सरपंच 20 बीडी चेतराम भांभू, मदन गोदारा, रामेश्वर गोदारा, पवन भादू, जगदीश सिहाग, प्रकाश गोदारा, करण पूनियां, उमेश पचार, लालुराम बिस्सू, मूलाराम कूकणा, सोहन सिहाग, रामचंद्र गोदारा, रेवंतराम भादू व संजय गांधी आदि लोग उपस्थित रहे।