खाजूवाला, श्री तेजा मंदिर विकास समिति जाट धर्मशाला खाजूवाला में श्रद्धांजलि सभा रणवीर भाम्भू की अध्यक्षता में की गई। जाट धर्मशाला खाजुवाला में पूर्व सरपंच दंतौर एंव पूर्व उपप्रधान प.स. बीकानेर स्व. शिव कुमार व्यास(भैया महाराज) के निधन पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। सभा में भागीरथ ज्याणी, जीयाराम पुनिया, रणवीर भाम्भू, ओमप्रकाश धतरवाल, शिवकुमार बोड़ा, गंगासागर तावणीया, एंव काशी सारस्वत, ने भैया महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला।
भैया महाराज ने अपने सम्पूर्ण राजनितिक जीवन में प्रत्येक समाज एंव वर्ग के लिए कार्य किया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्होंने खाजूवाला क्षेत्र के प्रत्येक घर तक अपनी पहुँच बनाई तथा प्रत्येक नागरिक के दिल में राज किया। ऐसे महापुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्राथना की।
सभा में मूलाराम कुकणा, रामचन्द्र गोदारा, कमल ओझा, मेघराज सिहाग, लालुराम बिस्सू, मदन गोदारा एंव रामस्वरूप ढाका, पतराम, नंदू महाराज उपस्थित रहे।