











खाजूवाला, खाजूवाला में शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की 21 वीं शहादत दिवस पर परिवार जनों व अन्य लोगो ने श्रद्धांजलि दी। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए किसी प्रकार से कोई आयोजन नहीं किया गया। शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई स्मारक पर शहीद बिश्नोई की शहादत को याद किया गया। 7 मई 2000 को ओमप्रकाश कारगिल के ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए थे। उन्होंने दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए। शहीद ओमप्रकाश का जन्म सरदारपुरा बीका सूरतगढ़ में हुआ था। वे 1987 में सेना में भर्ती हुए व 2000 में शहीद हो गए। इस दौरान शहीद की पत्नी निर्मला देवी बिश्नोई, पुत्री सरोज गोदारा, बेटा शिवप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 
 