











खाजूवाला, भारतीय जनता पार्टी मण्डल खाजूवाला की बैठक रविवार ओमप्रकाश पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि कार्यकर्ताओं ने श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए।
मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रृदांजलि बैठक रखी गई। वाजपेयी के प्रतिमा सम्मुख पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर श्यामसुन्दर बुगासरा ने कहा कि गैर कोंग्रेसी 3 बार प्रधानमंत्री बनने वाले प्रथम प्रधानमंत्री थे। वाजपेयी ने गावों-ढ़ाणियो को सड़क सें जोडऩे के लिये प्रधानमंत्री सड़क योजना व किसान क्रेडिड कार्ड योजना द्वारा कम ब्याज पर किसानों को ऋण उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर शिवकुमार मारू, अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिधु, ओमप्रकाश पारीक, भंवरलाल सौलंकी, किसन गैरा, श्यामसुन्दर बुगासरा, सुमेर सिंह सोढ़ा, राकेश कस्वां, राधेश्याम पारीक, राजेन्द्र जाजड़ा, विकास बंसल, भागीरथ शर्मा, रणजीत मजोका, मोहन कस्वां, कृष्ण ढुकिया, सुशील सारस्वत, दलीप, गोविन्द गौड़ आदि उपस्थित रहे।

 
 