











R खबर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई खाजूवाला के तत्वावधान में शहीद स्मारक पर सोमवार शांय को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजली अर्पित की।

नगर मंत्री पुनीत शर्मा ने बताया कि एबीवीपी द्वारा सोमवार को 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि देते हुए यहां दीप जलाये गए। वहीं मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में जे.एस.सन्धू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के जवान हर समय देश की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहते है। एक जवान शहीद होने के बाद अमर हो जाता है। उस जवान को हमें पूजना चाहिए। इसी अवसर पर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की प्रतिमा के आगे भी दीप जलाए गए। यहां छात्र-छात्राओं ने भारत माता जय के नारे लगाए। इस अवसर पर पुनीत शर्मा, यश सारस्वत, अमन भांभू, करण सहारण, मोहित, प्रमोद, गजू, देवेन्द्र, गौरव, अब्बास, मुशर्रफ़, विकाश, राहुल, जितेंद्र, पंकज, भव्या, लता, वाणी, गायत्री, सुमन, राजवीर, स्नेहा, खुशी, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।
सीमावर्ती गाँव भागू में युवाओं द्वारा पुलवामा में हुए विभत्स आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित विजय नेहरा, रमेश कुमार, अनिकेत, साहिल बिश्नोई, पवनदीप, जुबेर,परवेज, अवनीश, डॉ शिवदत्त सिगड़, मदन टामक, स्कूल के अध्यापकगण नरेश मीणा आदि ने उपस्थित रहे।


