किशनगढ़, थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ से जोधपुर ले जाया जा रहा 29 क्विंटल 550 ग्राम अवैध डोडा पोस्त का छिलका जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका। ट्रक में सवार जोधपुर जिले के पुलिस थाना जाम्बा क्षेत्र के गांव चारणाई निवासी फिरदौस खान (25) एवं जोधपुर के ही पुलिस थाना कुड़ी मगतासनी के गांव भाकरासनी निवासी भजनलाल विश्नोई (35) से पूछताछ की। दोनों ने ट्रक अपने संयुक्त स्वामित्व का होना बताया। आरोपी ट्रक में लदे माल के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 138 कट्टों में 2900 किलो 550 ग्राम डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा डोडा पोस्त समेत ट्रक जब्त कर लिया। आरोपी फिरदौस खान व भजनलाल विश्नोई ने पूछताछ में बताया कि डोडा पोस्त छिलका की अवैध खेप छत्तीसगढ़ से जोधपुर ले जाई जा रही थी। उन्हें यह खेप जोधपुर के थाना बाप के कानासर क्षेत्र में पहुंचानी थी।
29 क्विंटल 550 ग्राम डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों सहित ट्रक जब्त
