खाजूवाला, खाजूवाला-बीकानेर सड़क मार्ग पर माधोडिग्गी के पास बाइक को पीछे से ट्रक के द्वारा टक्कर मारने से बाइक पर सवार 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वही बाइक चालक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में ट्रक चालक भी घायल हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ पुनाराम रोज ने 70 वर्षीय हीराराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं 12 केजेडी निवासी 25 वर्षीय प्रेम बावरी का प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया। वही ट्रक चालक बीकानेर निवासी को भी प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफेर किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस की टीम मोके पर पहुंची। वही पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को अपने कब्जे में लिया है।