सेना की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर

महाजन, महाजन क्षेत्र में सेना की एक गाड़ी को ट्रक चालक ने ट्रक को गल्फत व लापरवाही से चलते हुए पीछे से टक्कर मार दी है। हादसे में सेना के जवान व अधिकारी के घायल हुए है।
हैड कांस्टेबल मदनलाल जांगू ने बताया कि राजमार्ग 62 पर लालेरा बस स्टैंड के पास गुरुवार को हादसा हुआ। जिसमे सेना की गाड़ी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि सेना के अधिकारी सूरतगढ़ से बीकानेर जा रहे थे। हादसे में सेना के अधिकारी को हल्की चोट आई है। सूचना मिलने के बाद महाजन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।सेना के नार्थ कैम्प से इंटेलिजेंस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।