











खाजूवाला, छत्तरगढ़ के राजासर भाटियान में दर्दनाक हुए सड़क हादसे में ट्रक के कुचने से एक बालक की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर-छतरगढ़ सड़क मार्ग पर आज अल सुबह सड़क को पार करते समय एक 11 वर्षीय बालक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर पीछा कर ट्रक को पकङा। मृतक की शिनाख्त राजासर भाटियान निवासी नरेश कुमार मेघवाल के रूप में की गई। सूचना के बाद छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच शव को मोर्चरी में रखवाया साथ ही ट्रक को जब्त किया।

