बड़ी खबर: ट्रक ने 200 भेड़ों को कुचला,150 की मौत:, एक भेड़पालक की भी मौत
नेशनल हाईवे 911 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 200 भेड़ों को कुचल दिया। जिससे 150 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं उनकी मौत हो गई। वहीं एक भेड़पालक की मौत हो गई और दो अन्य भेड़पालक घायल हो गए। घटना लेघा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह 5 बजे की है। घायल भेड़पालक राकेश कुमार (25) ने बताया कि वे गांव 25 एपीडी बांडा से 8 एमजीएम रोजड़ी की ओर जा रहे थे। उनके साथ पप्पू (45) और सोहनलाल थे। अनूपगढ़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 200 भेड़ों को कुचल दिया। जिससे 150 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं हादसे में भेड़पालक सोहनलाल की मौत हो गई। वहीं दोनों घायलों का इलाज घड़साना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घडसाना एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची। सोहनलाल के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और मृत भेड़ों की सूचना सरकारी पशु चिकित्सालय के अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।