R खबर, पिछले 13 दिनों से लाखूसर गांव में 500 ट्रक नहीं चल रहे हैं। रॉयल्टी की अवैध वसूली को लेकर विरोध में आज महापंचायत आयोजन किया गया है। एक दर्जन गांवों में पिछले 13 दिनों से कोई भी निर्माण सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। लाखूसर गांव में आज ट्रक चालकों की महापंचायत होगी। जिसमे आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।