धौलपुर, धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर जाकर पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों आगरा के रहने वाले थे और एमपी जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
मनियां थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि रामबाग आगरा निवासी दो दोस्त बाइक से मध्यप्रदेश में शादी में जा रहे थे। बरैठा पुलिस चौकी के पास नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रोहित (19) पुत्र प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को घायल अवस्था में मनियां अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। उनके आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

