बीकानेर: फर्जी प्लेट लगाकर ट्रक बेचा, थाने में दर्ज कराया मामला

बीकानेर: फर्जी प्लेट लगाकर ट्रक बेचा, थाने में दर्ज कराया मामला

बीकानेर। नोखा पुलिस थाने में तालरियाबास रासीसर के ट्रक चालक सुभाष बिश्नोई ने अलाय निवासी रामस्वरूप बिश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले के अनुसार, फरवरी 2023 में सुभाष ने रामस्वरूप से 23.5 लाख रुपए में एक ट्रक खरीदा। एक लाख रुपये बयाना देकर, बाकी राशि यस बैंक से फाइनेंस कराकर अदा की गई। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नागौर RTO में करवाया गया और सुभाष नियमित रूप से EMI भी चुका रहा था। करीब 6 महीने पहले नागौर के खेड़ापा में एक व्यक्ति कैलाशचंद मीणा ने ट्रक को रोककर बताया कि वाहन का असली नंबर RJ52GA7577 है, जबकि इस पर RJ21GD3136 लगा हुआ है। जब सुभाष ने रामस्वरूप से इस बारे में पूछा, तो उसने शुरू में टालमटोल की, लेकिन बाद में लोगों के दबाव में अपनी गलती स्वीकार की और पैसे लौटाने का वादा किया। हालांकि, रामस्वरूप ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि ट्रक को भी गायब कर दिया। उसने यह भी कहा कि उसने इसी तरह कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और उसका थाने-कचहरी में प्रभाव है। पीड़ित अब भी बैंक की किश्तें भर रहा है क्योंकि लोन उसके नाम पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।