बीकानेर में देर रात इस जगह अचानक पलट गया ट्रक
बीकानेर। अंबेडकर सर्कल से मेडिकल कॉलेज रोड पर सोमवार देर रात गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें बैठे खलासी के पैर में चोट लगी। बताया जा रहा है कि इस रोड पर सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा था। कार्य के बाद गड्ढे को केवल मिट्टी से भर कर छोड़ दिया गया। मिट्टी में ट्रक धंस कर पलट गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। निगम अधिशाषी अभियंता चिराग गोयल ने बताया कि मौके पर क्रेन पहुंच गई है।