











ट्रंप का दावा फिर हुआ झूठा साबित, रूस से तेल की खरीद पर पीएम मोदी से फोन पर नहीं हुई कोई बात
अमेरिका (United States of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में दावा किया कि उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बातचीत हुई है। ट्रंप के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि भारत जल्द ही रूस (Russia) से तेल खरीदना बंद करेगा, ताकि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस पर दबाव बढ़ाया जा सके।
हालांकि, ट्रंप का यह दावा एक बार फिर झूठा साबित हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच किसी भी तरह की फोन वार्ता नहीं हुई है। जायसवाल के बयान के बाद ट्रंप का दावा गलत साबित हो गया। यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप के बयानों की सच्चाई पर सवाल उठे हों— इससे पहले भी उनके कई दावे गलत पाए गए हैं।
भारत ने दोहराया— राष्ट्रहित ही सर्वोपरि:-
भारत के रूस से तेल खरीद बंद करने के ट्रंप के दावे पर भी विदेश मंत्रालय पहले ही साफ कर चुका है कि भारत के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूस से तेल की खरीद पूरी तरह भारत के आर्थिक हितों और ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जाती है।
भारत ने पहले भी कई बार यह स्पष्ट किया है कि रूस से उसके ऊर्जा संबंध लंबे समय से चले आ रहे हैं और किसी भी बाहरी दबाव का इन निर्णयों पर असर नहीं पड़ेगा। डिस्काउंट और घरेलू उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए भारत तेल की खरीद जारी रखेगा।

