अवैध डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कार को किया जप्त

खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र के 17 केवाईडी सड़क मार्ग पर खाजूवाला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से 5 किलो. डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक कार को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि डीवाईएसपी अंजूम कायल के निर्देशन पर रावला तिराहे से 17 केवाईडी सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आ रही एक हुंडाई कार को रोका। जिसकी तालाशी लेने पर उस कार से 5 किलो डोडा पोस्त बरामद हूं जिसपर पुलिस ने 25 बीडी निवासी 21 वर्षीय रिछपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह व 41 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र हरी सिंह को गिरफ्तार कर आर जे 14 सीई 0225 नंबर की कार को जप्त की है। पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शीला को जांच सौंपी गयी। इस कार्यवाही में खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा, हेड कांस्टेबल दयानंद, कॉन्स्टेबल रूपराम, मनोज, विक्रम आदि साथ रहे।