ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, बस स्टैण्ड के पास हुआ हादसा

rkhabar
rkhabar

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, बस स्टैण्ड के पास हुआ हादसा
चूरू। तारानगर थाना क्षेत्र के गांव लाल खां की ढाणी के पास ट्रैक्टर की टक्कर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को निजी वाहन से तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तारानगर थाना के एएसआई सुमेर सिंह मीणा अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली। तारानगर थाना के एएसआई सुमेर सिंह मीणा ने बताया कि गांव आनंदसिंहपुरा निवासी विकास मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार देर शाम उसका भाई पवन मेघवाल व मुंशीराम नायक बाइक से तारानगर जा रहे थे।

तारानगर से लगभग छह किमी दूर स्थित ढाणी लाल खां के अड्डे के पास तारानगर की तरफ से लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रेक्टर से बाइक के टक्कर मार दी। जिससे पवन व मुंशीराम की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों मृतकों को निजी वाहन की सहायता से तारानगर के उप जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं, सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।