रामदेवरा जा रहे 2 भाइयों को बस ने कुचला, मौत, बाइक का पेट्रोल टैंक फटने से आग लगी

रामदेवरा जा रहे 2 भाइयों को बस ने कुचला, मौत, बाइक का पेट्रोल टैंक फटने से आग लगी

तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार 2 भाइयों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस बेकाबू हो गई और बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हाईवे के किनारे पर लगी लोहे की सुरक्षा रेलिंग से टकराकर बस रुकी। इस दौरान बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और बाइक के घसीटने से उठी चिंगारी से बस में आग लग गई। हादसा नेशनल हाईवे-68 पर सुबह करीब 8.15 बजे रणोदर गांव की सीमा पर हुआ। SHO बलदेव राम ने बताया- प्राइवेट बस बाड़मेर के चौहटन से गुजरात के पालनपुर जा रही थी। बस में ज्यादातर मरीज बैठे थे, जो दवाई लेने गुजरात जाते हैं। रणोदर गांव की सीमा पर गुजरात की तरफ से आ रही एक बाइक की बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 चचेरे भाई संदीप भाई (23) पुत्र गोरधन भाई और रणजीत भाई (23) पुत्र सोमाभाई निवासी तारापुर, सोजीतरा, आणंद (गुजरात) बस के टायर के नीचे आ गए। कुचलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों के शव और बैग में रखा सामान सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गया। बेकाबू बस टायरों में फंसी बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और हाईवे किनारे लगी लोहे की सुरक्षा रेलिंग से टकराकर रुकी। इस दौरान बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और घसीटने से उठी चिंगारी से बस में आग लग गई।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों चचेरे भाई रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे।