सोलर प्लांट पर आकर दो भाइयों के साथ मारपीट कर की हवाई फायरिंग

rkhabar
rkhabar

R. खबर, बीकानेर। दो भाईयों के साथ मारपीट करने और हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर थाने में जालवाली निवासी सलीम पुत्र मोहम्मद खां ने भंवर खां पुत्र मो. खां, शौकत खां पुत्र मो. खां, फारूक खां, उस्मान, आमीन, शाकिर, सलीम, सोनू, अरबाज व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना टाटा सोलर प्लांट नूरसर में 12 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर प्लांट पर आए और दोनो भाईयों के साथ गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने दोनो भाईयों के साथ मारपीट की और पिस्टल से हवाई फायर किए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।