दो दिवसीय बाबा रामदेव मेला आज

खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड के ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में बाबा रामदेव मंदिर में माघ सुदी दसवीं का मेला आज सोमवार को भरा जाएगा। दो दिवसीय मेले में मणिहारी खिलोने मिठाई प्रसाद जूस आदी दुकाने लगेगी मेले में लगर भी लगाया जाएगी। बाबा रामदेव के धोक लगाने दूर दूर पैदल अपने वाहनों से बाबा रामदेवजी के धोक लगाने पहुचेंगे।