छोटी दिवाली पर पुलिस का बड़ा धमाका, दो दर्जन जुआरियों को किया गिरफ्तार

rkhabar
rkhabar

छोटी दिवाली पर पुलिस का बड़ा धमाका, दो दर्जन जुआरियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर। दीपावली के अवसर पर शहर में खेले जाने वाले जुए पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से जुए पर लगाई गई राशि भी जब्त की गई है। शहरभर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार दो थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में करीब पच्चीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा जुए पर लगाई राशि भी जब्त की गई है। इस तरह छोटी दिवाली की रात को पुलिस ने बड़ा धमाका किया है। बता दें, पिछले कईं दिनों से शहर में चलने वाले जुए को लेकर शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।