प्रॉपर्टी विवाद में 2 गुट भिड़े, हाथ-पैर तोड़ने की धमकी, पिस्टल से 3 राउंड फायर किया
अजमेर में प्रॉपर्टी कारोबार की रंजिश को लेकर कुंदननगर इलाके में दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। एक गुट के 7-8 लोगों ने मकान के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी। हमलावरों ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। अलवर गेट थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे।
जानकारी के अनुसार कुंदननगर निवासी पिंटू सांखला उर्फ राकेश और मदार निवासी पवन गुर्जर के बीच प्रॉपर्टी कारोबार में लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। पिंटू सांखला का आरोप है कि पवन और उसके 6-7 साथी कार में बैठकर घर आए और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने बोतलें और पत्थर फेंक कर मोहल्ले में खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी। पिंटू का आरोप है कि हमलावरों ने भागते समय पिस्टल से तीन फायर किए।