वैन में एक के बाद एक दो जोरदार धमाके! गैस सिलेंडर फटते ही आग का गोला बनी गाड़ी, इलाके में मचा हड़कंप

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, पाली जिले के बाड़सा गांव में मंगलवार को गैस सिलेंडर उतारते समय बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, वैन की गैस किट में रखे दो सिलेंडर नीचे उतारते ही अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही सेकंड में आग इतनी फैल गई कि दोनों सिलेंडर धमाके के साथ फट गए और पूरी वैन धू-धू कर जलकर राख हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

चालक पुखनाथ वैन में रखे गैस सिलेंडर उतार रहा था। जैसे ही उसने एक सिलेंडर को झुकाकर नीचे रखने की कोशिश की, सिलेंडर के पास अचानक लपटें उठने लगीं। आग ने तुरंत दूसरे सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया और तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

चालक की जान बची:-

तेज आग और विस्फोट के बीच चालक पुखनाथ समय रहते वैन से दूर हट गया, जिससे वह बड़े खतरे से बच गया। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में पूरी वैन राख में तब्दील हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच:-

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

बड़ी अनहोनी टली:-

गांव के बीचों-बीच हुए इस हादसे से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। सौभाग्य से मौके पर भीड़ नहीं थी, नहीं तो सिलेंडर विस्फोट से बड़ा नुकसान हो सकता था।