खाजूवाला पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए दो जने को पकड़ा

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। हेड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा ने बताया कि कस्बे में गश्त की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो जने सिनेमा हॉल के पास जुआ कर रहे है। पुलिस ने संदीप कुमार पुत्र गोपाल राम जाति बिश्नोई निवासी 22 केवाईडी खाजूवाला व जग्गासिंह सिंह पुत्र गुरदीप सिंह जाति मजहबीसिख निवासी 17 केवाईडी को ताश के पत्तों पर सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 22 हजार रुपये जब्त कर 13 आरपीजीओ में मामला दर्ज किया हैं।