दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भीड़ी, चार युवक गंभीर घायल, बीकानेर किया रेफर


खाजूवाला, खाजूवाला मुख्य चौराहे के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक गंभीर घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर किया गया है।
खाजूवाला मुख्य चौराहे के पास रावला रोड पर दो मोटरसाइकिले आपस में टकरा गए। तेज गति होने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर चारों युवकों को बीकानेर पीबीएम रैफर किया है। हादसे में समीम वार्ड नंबर 18 खाजूवाला, यूनस 7 केएल्डी, करण वार्ड नंबर 18 खाजूवाला तथा सूर्या वार्ड नंबर 18 खाजूवाला गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।