खाजूवाला पुलिस थाना में दो परस्पर एफआईआर हुई दर्ज, पुलिस थाना खाजूवाला की सरकारी बोलेरों गाड़ी के शीशे तोड़े

लेकिन जैसे तैसे कर पुलिस ने किया बचाव, खाजूवाला पुलिस थाना में दो परस्पर एफआईआर हुई दर्ज


खाजूवाला, पुलिस थाना खाजूवाला में मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौच करने पर दो अलग-अलग परस्पर मुकदमें दर्ज हुए हैं। पहला मुकदमा खाजूवाला के चक 3 केएलडी में मारपीट कर चोटे पहुंचाने तथा जातिसूचक गाली गलौच करने पर आधा दर्जन व्यक्तियों पर मामला दर्ज हुआ है। जिसमें घायल लोगों को खाजूवाला सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक ईलाज करवाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुखवीर पुत्र शिवलाल धानका निवासी वार्ड नम्बर 19 सादुलशहर जिला गंगानगर ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि वह अपने परिवार जनों के साथ खाजूवाला के खेत 3 केएलडी रायकों की आबादी आए हुए थे। जिस पर वे परिवार के साथ ही अपने खेत में कमरा बना रहे थे। जिस पर मौके पर रामकिशन कुम्हार, शंकरलाल, हनुमान, बीरबल कुम्हार, देवीलाल, रामकुमार तेतरवाल, कुलदीप बराड़ आए और हमारे साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने सारा समान तोड़ फोड़ दिया तथा मेरे सिर में चोट मारी। वहीं मेरे परिजनों को भी चोटिल किया तथा यहां जातिसूचक गाली-गलौच भी की गई। खाजूवाला पुलिस ने धारा 341, 323, 243 भारतीय दण्ड संहिता व 3(1)(आर)(एस), 3(2)(वीए) एससीएसटी एक्ट के आरोप में रामकिशन, शंकरलाल, हनुमान, देवीलाल, रामकुमार तेतरवाल, कुलदीप बराड़, मदन बिश्नोई पर मामला दर्ज किया गया हैं। वहीं दूसरा मुकदमा दूसरे पक्ष के परिवादी रामकिशन पुत्र बीरबल कुम्हार उम्र 65 वर्ष निवासी 3 केवाईडी ने सुखवीर पुत्र शिवलाल धानक, माया, विशाल, मोहनलाल, मनमोहन नायक, तोपनराम सहित अन्य 4-6 जनों के खिलाफ भी रात्रि के समय मकान में घुसकर उसके व उसके भतीजे के साथ लाठियों से मारपीट करने पर एफआईआर दर्ज करवाई हैं। इन दोनों प्रकरणों की जाँच खाजूवाला सीओ विनोद कुमार करेंगे।


खाजूवाला पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़े गए, लेकिन पुलिस ने राजकार्य में दबाव का मुकदमा नहीं दर्ज किया…
खाजूवाला पुलिस लड़ाई-झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची। लेकिन खाजूवाला से पुलिस जब मौके पर गई तो खाजूवाला पुलिस थाना की सरकारी गाड़ी में भी झगड़ा कर रहे लोगों ने तोड़फोड़ कर बोलेरों गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, परंतु पुलिस ने जैसे तैसे कर बचाव किया। फिर पुलिस की दूसरी गाड़ी भी मौके पर जाब्ता के साथ गई। लेकिन पुलिस थाना खाजूवाला में दो परस्पर मुकदमें तो दर्ज कर लिए लेकिन राजकार्य में बाधा व पुलिस थाना की सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ने पर किसी प्रकार से कोई भी मुकदमा पुलिस ने दर्ज नहीं किया हैं।