खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने मनरेगा मस्ट्रोल में फर्जीबाड़ा करने पर सरपंच सहित 8 लोगों पर दर्ज मामले में बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसपर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।
खाजूवाला पुलिस थाने में 2017 में मनरेगा में फर्जी तरीके से मस्ट्रोल उठाकर बिना कार्य किए रुपए उठा लेने व सरपंच सहित 8 लोगों द्वारा मस्ट्रोल में काम करना बताकर भुगतान उठाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी सीताराम पुत्र हंसराज बिश्नोई निवासी 3 केएलडी, बुधराम पुत्र दानाराम जाट निवासी 3 केएलडी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायाशीध ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।
मनरेगा मस्ट्रोल में फर्जीबाड़ा कर रुपए उठा लेने के मामले में दो जनो को जेल
