बीकानेर: देर रात दो पिकअप गाड़ियों में भिड़ंत, एक वाहन क्षतिग्रस्त

बीकानेर। देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर लूणकरणसर के पास सर्विस रोड पर दो पिकअप गाड़ियों में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि सर्विस रोड पर एक पिकअप गाड़ी घूम रही थी, तभी सामने से आ रही दूसरी पिकअप से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद एक पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका टायर फट गया। हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस और टोल कर्मी मौके पर पहुंचे। बाद में दोनों चालकों की आपसी सहमति के बाद टोल प्लाजा टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात बहाल हो गया