बीकानेर: बरसाती पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा

बीकानेर: बरसाती पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर/श्रीकोलायत। मंडाल गांव के चक कन्या बंधा में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। बारिश के पानी में खेलते हुए गहरे गड्ढे में डूबने से सरला (9) और अवनी (6) की जान चली गई। तीसरी बच्ची वीणा, जो उनके साथ खेल रही थी, उन्हें बचाने की कोशिश में नाकाम रही। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दरअसल, ढाणी के पास बरसात का पानी एक बंधे में भर गया था। एएसआई जयकुमार ने बताया कि घटना भंवरदान चारण की ढाणी के पास हुई। सरला, अवनी और वीणा पानी में खेल रही थीं, तभी सरला और अवनी गहरे पानी में चली गईं। वीणा ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर वह दौड़कर लोगों को बुलाने गई। ग्रामीणों ने बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।